हाजीपुर, अगस्त 12 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। अंचलाधिकारी राघोपुर के मनमानी के विरोध में सोमवार की दोपहर में जनप्रतिनिधियों ने अस्थाई कार्यालय कच्ची दरगाह पर प्रदर्शन किया। सीओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वहीं जिला प्रशासन से सीओ को हटाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीओ आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। कुछ दलालों के माध्यम से काम कर रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि राघोपुर प्रखंड में नाव का संचालन कागज पर किया जा रहा है। वहीं सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं किया जा रहा है। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों को सीओ के द्वारा रात्रि में बुलाकर पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सीओ जनप्रतिनिधियों को मान सम्मान नहीं देते हैं। उपप्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार, लोजपा रामविलास के युवा नेता पिंटू सिंह ने बताया कि बाढ़ की विभिषिका मे...