पटना, मई 7 -- राज्य के अंचलाधिकारियों की पोस्टिंग अब काम के आधार पर होगी। बुधवार को अधिवेशन भवन में अपर समाहर्त्ताओं तथा अंचलाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने अंचल स्तर तक की सेवाओं के निष्पादन, पारदर्शिता, कार्य में तत्परता और आमजन की समस्याओं के समाधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सीओ से दाखिल-खारिज के लंबित मामलों से जुड़ी समस्याओं पर गहन चर्चा की। उन्होंने इन मुद्दों से संबंधित जिलों के अधिकारियों से सीधे जानकारी प्राप्त कर आंकड़ों की समीक्षा की। मंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन सेवाओं के बावजूद लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जो दर्शाता है कि सुधार की आवश्यकता अभी है। उन्होंने कहा कि निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा वह...