गढ़वा, नवम्बर 3 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। शनिवार सुबह चार बजे से 11 बजे तक करीब सात घंटे तक चले हाइवोल्टेज ड्रामा के बाद सीओ प्रमोद कुमार के आवेदन पर पुलिस ने किस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। सीओ ने मारपीट और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी श्यामा रानी ने थाना प्रभारी को प्राथमिकी के लिए व्हाट्सएप पर भेजे गए आवेदन में सीओ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। समाचार लिखे जाने तक पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज नहीं हुआ था। सीओ की पत्नी ने आवेदन में कहा है कि उसके पति प्रमोद कुमार मझिआंव में अंचलाधिकारी के तौर पर पदस्थापित हैं। उनका अवैध संबंध अनेक लड़कियों के साथ है। सरकारी आवास पर बुलाकर यौन संबंध बनाते हैं। उसी क्रम में शनिवार को उन्हें सूचना मिली की उनके पति प्रमोद कुमार सरकारी आवास में एक लड़की के साथ हैं। सूचना पर वह गया...