कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा में एनजीटी की रोक के बावजूद बालू के अवैध परिवहन किया जा रहा है। तिलैया थाना में अवैध बालू परिवहन और सीओ की गाड़ी में धक्का मारने को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ के जब्त ट्रैक्टर के रिपोर्ट के आधार पर खनन विभाग द्वारा तीनों ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। वहीं सीओ के द्वारा भी उनकी गाड़ी में धक्का मारने को लेकर एक अलग मामला ट्रैक्टर संचालक के खिलाफ किया जा रहा है। अवैध बालू परिहन पर नियमित होगी कार्रवाई सीओ हलधर प्रसाद ने कहा कि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 जून से एनजीटी के रोक के बाद बालू घाटों से बालू का उठाव कर परिवहन करना पूरी तरह गैर कानूनी है। पकड़े जाने वाले वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज करने क...