गिरडीह, अगस्त 2 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के कुम्हारडीह गांव स्थित विवादित जमीन पर शुक्रवार को गांडेय सीओ मो. हुसैन के नेतृत्व में जमीन की दखलदिहानी दिलाई गई। शुक्रवार को गांडेय सीओ मो. हुसैन और गांडेय थाना की पुलिस टीम कुम्हारडीह गांव पहुंची और पदाधिकारियों ने जमीन की जुताई करवाई। बता दें कि बीते 22 जुलाई को कुम्हारडीह गांव के लगभग 30-40 ग्रामीण गांडेय अंचल पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बंदोबस्ती का विरोध किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि कपिल साह, धनराज साह सहित अन्य के द्वारा जमीन में बीज बोया जा रहा है और कुछ जगह पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। हालांकि उस दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो जाए इसलिए पुलिस ने उक्त जमीन पर चल रहे कार्य को रोक दिया था। हालांकि सीओ ने जांच के क्रम में बंदो...