हाजीपुर, नवम्बर 12 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अंचलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सभी सर्वे अमीन की बैठक हुई। बैठक में पिछले दिनों राजस्व महाभियान के तहत लिए गए लगभग 08 हजार आवेदनों को स्कैन कर के अपलोड करने का निर्देश दिया। वहीं सभी सर्वे अमीन का लौग इन भी क्रिएट किए गए। जबकि सभी अमीनों को शीघ्र सभी आवेदनों को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि पिछले दिनों राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर रैयतो का ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया था। जिसके तहत जिन लोगों का खाता, खेसरा ,रकवा, नाम जमाबंदी में छूटा हुआ था उनका 07 ऑफलाइन आवेदन लिया गया था। ऑफलाइन आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए आज बैठक का आयोजन किया गया एवं जो रैयत बंटवारा करने, जमाबंदी अलग करने, पूर्वज...