गिरडीह, दिसम्बर 5 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार बाजार में शुक्रवार को सीओ यशवंत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित अशोक मेडिकल व सरेया मेडिकल सहित कई मेडिसीन दुकानों की जांच की गई। इस दौरान दुकान व फार्मासिस्ट के लाइसेंस तथा फ्रिज की स्थिति, दवाईयों का स्टॉक और बिक्री आदि बिन्दुओं को देखा गया। जांच के दौरान दोनों मेडिकल में सेल का बिल नहीं पाया गया। इस बाबत दवा दुकानदारों को सीओ ने कहा कि बिना डॉक्टर की पर्ची के बगैर किसी प्रकार की दवा की बिक्री नहीं करें। कहा कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दवा दुकानों की जांच की गई है। जिसमें प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नहीं करने, दवा एक्ट के नियमों का पालन करने, डाक्टर के चिट्ठा के बिना दवा नहीं बेचन, अल्कोहल युक्त दवा की बिक्री नहीं करने आदि जरुरी निर्देश दिए गए हैं। इस जांच अभियान में गिरिडीह ड्...