उरई, नवम्बर 12 -- कालपी। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना को मद्देनजर रखते हुये रेलवे पुलिस के द्वारा सतर्कता तेज कर दी गई है। कालपी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों में कालपी के क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली के एसएसआई उदय प्रताप सिंह, जीआरपी चौकी इंचार्ज संजना सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा रात - रात भर चैकिंग की तथा संदिग्ध लोगों की तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी बिपुल श्रीवास्तव के निर्देशन पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी के नेतृत्व में दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के कारण देश में हाई अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुये इलाकाई पुलिस बल के साथ आरपीएफ जवानों ,पुलिस बल से समन्यवय स्थापित कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 01 तंथा 02 में एवं वेटिंग हॉल, बुकिंगहाल, टिकट घर, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर आदि स्थानो में...