बागपत, जुलाई 15 -- पहले रेप के मामले में फंसाने ओर फिर सीओ बागपत का फर्जी लैटर बनाकर पैसा हड़पने के मामले में फरार चल रहे आरोपी की संपत्ति कुर्क करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपी के मकान पर दफा 82 के नोटिस चस्पा कर दिए है। जल्द ही संपत्ति कुर्क की जाएगी। मुकदमे के विवेचक इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सोनीपत हरियाणा के एक व्यक्ति ने वर्ष 2024 में बागपत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि उसका पुत्र मवीकलां टोल पर नौकरी करता था। उसकी दोस्ती बागपत की एक युवती के साथ हो गई थी। युवती ने अपने दोस्त हिमांशु और शुभम त्यागी के साथ मिलकर मेरे पुत्र को फंसाने के लिए प्लान बनाया। प्लान के तहत युवती ने मेरे पुत्र के साथ शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद मुझे बार-बार फोन करके 25 लाख रुपये की माग कर रही...