भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अंचल कार्यालय में पदाधिकारी व कर्मियों को धमकी और गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। वहां आम लोगों की होने वाली भीड़ और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए स्थायी रूप से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी। भागलपुर सहित राज्य भर के सभी जिलों में स्थित अंचल कार्यालय में एक-चार का बल उपलब्ध कराने का निर्देश जिले के पुलिस कप्तान को दिया गया है। पुलिस बल अंचल गार्ड के तौर पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव भी शामिल थे। जहां महिला सीओ और बीडीओ वहां महिला पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगी उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि महिला सीओ और बीडीओ के होने की स्थिति में उनकी स...