गोपालगंज, अक्टूबर 27 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेकपोस्ट पर शनिवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी। अंचल विजयीपुर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक वाहन से जांच के करीब 11 किलो चांदी बरामद की है। अधिकारियों ने तत्काल वाहन को जब्त कर लिया और उसमें सवार व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। चांदी के स्रोत और उसके गंतव्य को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चांदी कहां से लाई जा रही थी और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। लाखों रूपए मूल्य की हैं जब्त चांदी अंचल अधिकारी ने बताया कि चांदी की मात्रा लगभग 11 किलोग्राम है...