अमरोहा, मार्च 15 -- गजरौला। सीओ ऑफिस के सामने दो युवकों के बीच मारपीट हुई। बताया जाता है कि शनिवार दोपहर सीओ आफिस के सामने दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद विवाद बढ़ने पर दोनों युवक भिड़ गए व मारपीट करने लगे। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौपला चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...