मेरठ, जनवरी 7 -- ‌सरधना रोड स्थित सीओ दौराला ऑफिस के निकट सोमवार देर रात ठेके में कुंबल कर चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपये की शराब चोरी कर ली। इस दौरान ठेके के मालिक के मोबाइल पर अलार्म बजने के बाद वह पुलिस लेकर ठेके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन चोरों को हिरासत में ले लिया, जबकि उनके साथी फरार हो गए। सुभाष पुरी निवासी राजकुमार भाटिया का सीओ दौराला ऑफिस के पास अंग्रेजी और बीयर का ठेका है। राजकुमार भाटिया ने बताया कि सोमवार देर रात जब वह अपने घर पर थे, तभी उनके मोबाइल पर अलार्म बजा। वह तभी समझ गए कि ठेके में कोई घुस आया है, इसके बाद वह पुलिस लेकर ठेके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि ठेके की पीछे की दीवार में कुंबल हुआ पड़ा है। पुलिस ठेके के अंदर घुसी तो मौके पर ही तीन चोर मिल गए, वहीं उनके कुछ साथी पुलिस को देख भाग निकले। राजकुमार भाटिया ने पुलिस को...