सीतापुर, नवम्बर 16 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कस्बे में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार फायर स्टेशन व सीओ कार्यालय की दीवार तोड़कर घुस गई। हादसे से दीवार और कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर है। बसैहिया टोला निवासी नाजिम अपने साथी शारिक, इकराम और लखीमपुर के मितौली निवासी रजी के साथ लहरपुर तहसील की तरफ से कार से आ रहे थे। वह लहरपुर फायर स्टेशन व क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास पहुंचे ही थे तभी मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर कार्यालय की दीवार से टकरा गई। टक्कर से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार चार लोग गाड़ी में ही फंस गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने चारों को किसी तरह कार से निकालकर सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने नाजिम और शारिक की गंभीर हालत देख प्राथमिक उ...