मुजफ्फरनगर, जुलाई 18 -- यूपी में सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम हैं। जगह-जगह पर फोर्स तैनात हैं। वहीं, आला अफसर भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिले का एक वीडियो सामने आया है। जिसे लेकर हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल सीओ ऋषिका सिंह ड्यूटी के दौरान एक युवती की पैर दबाते नजर आईं। इसे लेकर अखिलेश यादव ने भी तारीफ की है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सीओ ऋषिका सिंह का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा, "सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।" दरअसल कांवड़ यात्रा के दौरान ऋषिका ने महिला श्रद्धालुओं की सेवा करती नजर आईं। उन्होंने एक युवती के पैर भी दबाए। सीओ ने बताया कि कांवड़ियों को देखकर उनके मन में सवाल आया कि गंगाजल लेकर इत...