कानपुर, नवम्बर 5 -- सीओ ऋषिकांत शुक्ला को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है। पुलिस में नौकरी के दौरान ऋषिकांत ने 20 से ज्यादा अपराधियों को ढेर किया। जानकार बताते हैं कि अतीक गैंग के रफीक को कोलकाता से लाकर कानपुर में एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस में नौकरी के अब तक के कैरियर में पहली बार ऋषिकांत पर संगीन आरोप लगे हैं। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि कानपुर में 10 साल की नौकरी के दौरान ऋषिकांत ने 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति बनाई। शासन ने इसकी जांच विजिलेंस को दी है। फिलहाल ऋषिकांत को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि ऋषिकांत शुक्ला ने 1998 में कानपुर से एसआई से नौकरी की शुरूआत की। तैनाती के दौरान डी-टू गैंग के रफीक और बिल्लू को मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद लोग इन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से पुकारने लगे। सूत्रों...