कानपुर, नवम्बर 5 -- जेल में बंद चर्चित वकील अखिलेश दुबे के मददगारों में निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला अकेले नहीं हैं। अखिलेश से यारी में कई पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं। इंस्पेक्टर रैंक के एक पुलिसकर्मी पर तो बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। इंस्पेक्टर रहे सभाजीत मिश्रा जेल में है। इन पर अखिलेश को वक्फ संपत्ति पर कब्जा कराने का आरोप है। इस मामले में 10 पुलिसकर्मियों की सीधी जांच चल रही है, जबकि कई और पुलिसकर्मियों के शामिल होने की आशंका है। ऋषिकांत पर कार्रवाई के बाद अखिलेश से जुड़े पुलिसकर्मियों और अफसरों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई बढ़ी तो मुश्किलें खड़ी होना तय है। ऑपरेशन महाकाल के दौरान एसआईटी की जांच में अखिलेश से यारी में कई पुलिसकर्मियों पर सीधे कार्रवाई हुई थी। निलंबित सीओ ऋषिकांत शुक्ला, लखनऊ में तैनात सीओ विकास प...