गढ़वा, नवम्बर 2 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। लोगों की नींद खुली ही थी कि उन्हें मझिआंव अंचल के आवासीय परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा की सूचना मिली। यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। शनिवार सुबह अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार का थाना भवन के पास स्थित आवास पर पत्नी श्यामा रानी और उनके परिजन हंगामा कर रहे थे। उनकी पत्नी आवास के अंदर सीओ के साथ किसी दूसरी महिला को देखने पर भड़की हुई थी। श्यामा बताती हैं कि उन्हें सूचना मिलने पर वह अहले सुबह करीब चार बजे ही यहां पहुंच गई थी। गेट खोलने के लिए पहले सीओ को फोन किया पर उन्होंने रिसिव नहीं किया। उसके बाद वहां तैनात गार्ड को आवाज लगाई। बाउंड्री के अंदर जाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उन्होंने भी बाहर से ताला जड़ दिया। उसके बाद उसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। उनके साथ आए ...