अमरोहा, सितम्बर 16 -- गजरौला, संवाददाता। बयान दर्ज कराने सोमवार को सीओ आफिस पहुंची मृतक ठेकेदार की बहन बेहोश हो गई। पीड़ित परिवार ने जांच कर रहे इंस्पेक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया। बेहोश महिला को सीएचसी ले जाया गया। हालांकि, उपचार के बाद महिला को होश आ गया। ठेकेदार के पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। साथ ही जांच किसी दूसरे इंस्पेक्टर से करवाने की मांग की। जानकारी के अनुसार शुक्लपुरी मोहल्ला निवासी सिंचाई विभाग के ठेकेदार देव ऋषि उर्फ दीपक जाटव व उसकी कार के चालक इंद्रपाल सैनी निवासी चौबारा का 29 मई की सुबह बंद घर में शव मिला था। पुलिस दम घुटने से दोनों की मौत होना मान रही है। वहीं पीड़ित परिवार हत्या किए जाने का आरोप लगा रहा है। खास बात यह है कि घटना के चार माह बाद भी पुलिस मामले में जांच ही कर रही है। अभी तक घटना का खुलासा न...