शामली, जून 5 -- मुरादाबाद से स्थानंतरित होकर आई पुलिस उपाधीक्षक अपेक्षा ने पुलिस लाईन में अपनी अमदगी दर्ज कराते हुए चार्ज संभाल लिया है। फिलहाल सीओ अपेक्षा को जिले का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। हापुर जनपद के गांव हाफिजपुर निवासी सीओ अभी तक मुरादाबाद जनपद के सीओ गढ, सीओ सिटी, सीओ गुरूद्वारा का चार्ज संभाल चुकी है।अपेक्षा का मुरादाबाद से शामली जनपद के लिए स्थानांतरण हुआ है। जिन्होने मंगलवार को पुलिस लाईन पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिले में उन्हे अतिरिक्त सीओ का भार सौंपा गया है। अपेक्षा वह एक तेज तर्रार पीपीएस अधिकारी है। उनके शामली जिले में आने से कही न कही अपराधियों पर अंकुश लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...