पूर्णिया, दिसम्बर 5 -- रूपौली,एक संवाददाता।प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक सामान्य बैठक गुरुवार के दिन आहूत की गई। बैठक का संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार कर रहे थे। बैठक प्रारंभ होते ही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कांप पंचायत के मुखिया पंकज कुमार ने कहा कि अधिकांश पदाधिकारी बैठक में मौजूद नहीं है। बाढ़ प्रभावित 11 पंचायतों के बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों को जीआर की राशि नहीं दी गई है। अंचलाधिकारी बैठक में मौजूद नहीं है। इसलिए मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकती है । इसलिए मौजूद जनप्रतिनिधिगण के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैठक को स्थगित किया जाये। बीडीओ अरविंद ने सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक में बैठक स्थगित कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...