प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज। सीओपीडी (क्रानिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज) की पूर्व संध्या पर मंगलवार को प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर टैगोर टाउन स्थित शंकर चेस्ट एंड डेंटल केयर के प्रमुख व मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश सिंह मौर्या ने सीओपीडी के कारण और उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीमारी की जितनी जल्दी पहचान होगी उसका निदान उतना ही आसान होगा। इस बीमारी से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। शीत ऋतु में सीओपीडी से अधिक लोग प्रभावित होते हैं। इसलिए प्रदूषण, ठंड व अधिक भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...