कानपुर, मई 15 -- कानपुर। सीओडी नाला क्षतिग्रस्त होने से कई घरों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुए सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने मुख्य अभियंता से शिकायत की। मौके पर अधिशासी अभियंता ने पहुंचकर जांच कराई। जल्द नाले को ठीक कराकर लोगों को राहत दिलाई जाएगी। सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी, पार्षद अकील शानू, मोहम्मद अयान खान, नफीस अंसारी ने बेगमपुरवा क्षेत्र में सीओडी नाले का जायजा लिया। यह नाला कई वार्डों को जोड़ता है। कच्चा नाला कई जगह से क्षतिग्रस्त होने से लोग परेशान हैं। विधायक ने बताया कि सीओडी नाला कच्चा बना हुआ है। यह कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसमें कई मकानों के गिरने का खतरा बना है इसलिए चीफ इंजीनियर से शिकायत की है। मौके पर अधिशासी अभियंता ने पहुंचकर स्थिति को देखा है। बारिश से पहले क्षतिग्रस्त नाले को बनवाया जाएगा। नगर...