रांची, मई 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों, अंचल निरीक्षक और राजस्व उप निरीक्षकों से कार्यशैली सुधारने और मामलों को बेवजह नहीं लटकाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 डिसमील जमीन तक की आपत्तियों (90 दिन) और सभी तरह के प्रमाण-पत्रों के मामले सात दिन में निष्पादित करें। यदि वह जनहित में काम नहीं कर सकते तो वीआरएस ले लें। उपायुक्त शनिवार को समाहरणालय में सभी अंचल के वरीय पदाधिकारियों, सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाला में बोल रहे थे। कार्यशाला में उपायुक्त ने हर अंचल में हल्कावार लंबित दाखिल-खारिज मामलों की समीक्षा की। हल्का कर्मचारियों से मामलों लंबित रखने का कारण पूछा। उन्होंने अगले सात दिन में 10 डिसमील जमीन के आपत्तिवाले दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन करने को कहा।...