प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। जेठवारा थाने के करीब कुंडा मार्ग पर रविवार रात चाट विक्रेता के घर लूट की जांच के लिए सीओ सदर के बाद एएसपी पश्चिमी भी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। हालांकि दूसरे दिन तक कोई सुराग नहीं मिल सका। जेठवारा के करीब डेरवा मार्ग पर अवसानगंज में घर बनवाकर रहने वाले चाट विक्रेता का घर कुछ लोगों ने रविवार रात महिला की आवाज में खोलवाया। उसकी पत्नी किरन को मारपीट डेढ़ लाख रुपये नकद के साथ ही करीब ढाई लाख रुपये का जेवर लूट लिया था। बदमाश उसकी बाइक भी बाहर निकालना चाहा लेकिन शोर मचाने पर छोड़कर भाग निकले थे। पीड़ित ने सुबह थाने में तहरीर दी लेकिन उसे बदलवाकर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया। चोरी औ...