धनबाद, नवम्बर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईसीएआई धनबाद शाखा ने शनिवार को कोयला नगर में दो दिवसीय सीए स्टूडेंट मेगा कॉन्फ्रेंस सानिध्य-2025 का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। धनबाद, बोकारो, चास, कतरास, रानीगंज, आसनसोल, रांची व जमशेदपुर के छह सौ सीए छात्र-छात्राएं सहभागी बने। मुख्य अतिथि राजेश कुमार जीएम बीसीसीएल, अध्यक्ष सीए शशांक शेखर जायसवाल, उपाध्यक्ष सीए पंकज केआर सिंह, सचिव सीए मुकेश कुमार अग्रवाल समेत अन्य ने संबोधित किया। वक्ताओं ने छात्रों के प्रश्नों का समाधान कर उन्हें कैरियर उन्नति व व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित किया। सीए इवप्रीत सिंह नंदा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न आयाम पर विस्तृत व व्यावहारिक जानकारी दी। सीए तानिया गुप्ता ने आत्मविश्वास और ऊर्जा संचार के बारे में जानकारी दी। वहीं धनबाद...