रांची, जून 11 -- रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) रांची शाखा द्वारा सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत बुधवार को शाखा स्तरीय निबंध व भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें पहले तीन स्थान वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निर्णायकों में सीए अंकित राजगारिया, वर्षा बागीशा व उर्वी गुप्ता थे। मौके पर रांची शाखा सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सीए विद्यार्थियों में रचनात्मकता, तार्किकता और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करना है। मौके पर इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...