फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के दौरान अपराध जांच शाखा ,ऊंचा गांव की टीम ने पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन में सीए से 25 लाख रुपये की लूटपाट में संलिप्त था। आरोपी की पहचान नरियाला गांव निवासी संजीव के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने साथी अभिषेक उर्फ अभी और कपिल के साथ मिलकर सीए से 25 लाख 33 हजार रुपये लूटने की वारदात में शामिल था । आरोपी ने कबूला है कि उसने शिकायतकर्ता को चाकू दिखाया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 नवंबर को थाना शहर बल्लभगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत सीए से बाइक सवार बदमाशों ने 25 लाख 33 हजार हजार रुपये लूटने का मामला सामन...