रांची, अप्रैल 26 -- रांची, संवाददाता। पहले बिल्डर एक प्रोजेक्ट का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में लगा देते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं हो रहा है। नए कानून से रियल एस्टेट क्षेत्र को अनुशासित किया गया है। ये बातें शनिवार को झारेरा के चेयरमैन बीरेंद्र भूषण ने द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से आयोजित दो दिवसीय रियल एस्टेट मेगा कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से राज्य के सभी बिल्डर्स को झारेरा में रजिस्टर करने के लिए प्रोत्साहित करने और रेरा एक्ट के अधीन नियमों और रेगुलेशन के अनुपालन में मार्गदर्शन का आग्रह किया। झारेरा चेयरमैन ने कहा कि अभी भी कई बिल्डर जीएसटी, आईटीआर तो कर रहे हैं। लेकिन, रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से कहा कि बिल्डरों के प्रोजेक्ट...