अलीगढ़, अप्रैल 26 -- फोटो.. स्वर्णजयंती नगर शाखा पर सीए एसोसिएशन ने निकाला मार्च अलीगढ़। अलीगढ़ सीए शाखा एवं सीए एसोसिएशन ने शुक्रवार को स्वर्णजयंती नगर शाखा पर कैंडल मार्च निकाकल श्रद्धांजलि दी। पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद हुए भाई-बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं उनके परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की। अलीगढ़ शाखा के स्वर्ण जयंती नगर स्थित शाखा परिसर से ओएलएफ स्कूल के सामने एडीए मंदिर तक एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें काले रंग की पट्टियाँ पहनकर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। सीए श्रेयांश रावत अध्यक्ष, सीए लोकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, सीए रोहित कुमार सचिव, सीए अजय बंसल कोषाध्यक्ष, सीए ईशा वाष्णेर्य, सीए अनमोल अग्रवाल, सीए राजीव कुमार, सीए विजय कुमार, सीए आलोक गुप्ता, सीए...