फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन तीनों ही पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए। सीए के फरीदाबाद में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं का आईसीएआई फरीदाबाद शाखा द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता भी साथ थे। फरीदाबाद शाखा के चेयरमैन राजेंदर ढिल्लन ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सीए फाइनल के परिणामें विष्णु तंवर ने 390 अंक हासिल कर फरीदाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं यश गर्ग 380 अंक हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा पलवल निवासी नैन्सी ने 339 अंक हासिल करके फरीदाबाद में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं गौरव सिंह सामंत चौथे स्थान पर रहे। इन्होंने 336 अंक हासिल ...