मेरठ, नवम्बर 4 -- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सोमवार को जारी सीए फाइनल परिणाम में मेरठ के मेधावियों ने शहर से राष्ट्रीय फलक तक अपनी मौजूदगी साबित कर दी। हरलीन कौर कक्कड़ ने छह सौ में से 473 अंक पाते हुए ना केवल मेरठ की टॉपर बनी बल्कि देश में नौंवी रैंक पाई। हाल के वर्षों में हरलीन कौर की सीए फाइनल के परिणाम में यह सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है। सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन के परिणाम में भी मेरठ के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता एवं मेरठ ब्रांच के अध्यक्ष सीए अजय गुप्ता के अनुसार सीए फाइनल में देशभर में समूह-1 में 51 हजार 955 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए और 12 हजार 811 सफल हुए। ग्रुप-2 में 32 हजाार 273 छात्र-छात्राओं में से 8151 पास हुए। संयुक्त ग्रुप में पंजीकृ...