रांची, नवम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में रांची केंद्र के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीए फाइनल परीक्षा में रांची केंद्र से दोनों ग्रुप में शामिल 55 परीक्षार्थियों में से 10 ने दोनों ग्रुप में सफलता पाई। प्रथम ग्रुप में 7 और द्वितीय ग्रुप में 7 परीक्षार्थी सफल हुए। प्रथम ग्रुप के 129 में से 35 और द्वितीय ग्रुप के 45 परीक्षार्थियों में से 15 सफल रहे। रांची केंद्र से विधि कुमारी अग्रवाल ने 600 में से 414 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, ऋषि चितलांगिया 412 अंकों के साथ द्वितीय, सौरव कुमार 388 अंकों के साथ तृतीय, कुशल काबरा 359 अंकों के साथ चतुर्थ और आर्यन राज 355 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में र...