प्रयागराज, अप्रैल 11 -- जगत तारन एजूकेशन सोसाइटी की त्रिवार्षिक आमसभा शुक्रवार को सोसाइटी के परिसर में हुई। इसमें वर्ष 2025-28 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। सीए प्रदीप मुखर्जी दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए और सचिव संजीव चंद्रा व कोषाध्यक्ष शंकर चटर्जी भी दूसरी बार निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष असीम मुखर्जी, डॉ. प्रबाल नियोगी व मनोज बनर्जी और सह सचिव प्रणब मुखर्जी, अरिंदम घोष व अमित नियोगी चुने गए हैं। सदस्य के रूप में अरुण चट्टोपाध्याय, डॉ. रामेन्दु राय, अंजन चटर्जी, सुब्रतो सेन, सार्थक राय व सुप्रतिक घोष शामिल किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...