सासाराम, जुलाई 6 -- सासाराम। सीए परीक्षा में शहर के मोहित कुमार को सफलता मिलने पर लोगों ने बधाई दी है। मोहित शहर के नयका गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2014 में बाल विकास विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी। जबकि इंटर की परीक्षा कॉमर्स संकाय के साथ संत पॉल विद्यालय सासाराम से पास की। इंटर परीक्षा में वे जिला टॉपर भी रह चुके हैं। वहीं उन्होंने बी-कॉम बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पास की है। बताया कि स्नातक करने के दौरान ही उन्होंने सीए फाउंडेशन व सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पास की थी। सफलता पर उनके पिता विजय कुमार, माता मीरा देवी व अन्य सगे-संबंधियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...