गाज़ियाबाद, नवम्बर 3 -- - परी गर्ग ने पहले ही प्रयास में 56 फीसदी से पास की सीए इंटर परीक्षा गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार को सीए फाइनल, सीए इंटर एवं सीए फाउंडेशन का परिणाम जारी कर दिया। इसमें जिले के छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त कर नाम रोशन किया है। परी गर्ग ने जहां सीए इंटर की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की तो वहीं प्राची ने सीए फाउंडेशन में कमयाबी हासिल की है। रोज 12 घंटे पढ़ाई कर परी ने सफलता पाई : राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी निवासी परी गर्ग ने अपने पहले ही प्रयास में सीए इंटर की परीक्षा दोनों ग्रुप में पास की है। उन्हें कुल 600 में से 337 (56 प्रतिशत) अंक मिले हैं। इस सफलता के पीछे परी की मेहनत और कड़ा शेड्यूल है। टीवी और मोबाइल से दूर रहकर वह रो...