धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आइसीएआई) की ओर से सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट तथा फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। धनबाद शाखा के छात्रों ने इन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सीए फाइनल में कौशिक मित्तल को पहला स्थान मिला। वहीं इंटरमीडिएट में हर्षित अग्रवाल पहले स्थान पर रहे। मई में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में धनबाद शाखा से से 153 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 54 छात्र सफल हुए। धनबाद शाखा की समिति अध्यक्ष सीए शशांक शेखर जयसवाल, सचिव सीए मुकेश कुमार अग्रवाल एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि यह परिणाम आनेवाले छात्रों को प्रेरित करेगा और...