रांची, जुलाई 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची के पूर्व छात्र, गौरव खेमका (बैच 2021) द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 42वां रैंक प्राप्त कर झारखंड टॉपर बने। इस उपलब्धि पर सोमवार को गौरव को डीपीएस, रांची की प्राचार्या डॉ जया चौहान ने सम्मानित किया। उन्होंने गौरव की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की और ऐसी सफलता तक पहुंचने में अनुशासन व आत्मविश्वास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि गौरव खेमका सफलता इस बात का प्रेरणादायक उदाहरण है कि दृढ़ संकल्प, कठिन परिश्रम और स्पष्ट लक्ष्य के साथ क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि भविष्य के सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी बने है...