रांची, नवम्बर 3 -- रांची, संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), नई दिल्ली की ओर से सितंबर 2025 में आयोजित सीए परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीए फाइनल में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम ग्रुप में शामिल कुल 51,955 परीक्षार्थियों में से 24.66 प्रतिशत ने सफलता प्राप्त की। द्वितीय ग्रुप में शामिल कुल 32,273 परीक्षार्थियों में से 25.26 प्रतिशत ने सफलता प्राप्त की। दोनों ग्रुप में शामिल कुल 16,800 परीक्षार्थियों में से 16.23 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले धामनोद के मुकुंद आगीवाल ने कुल 600 अंकों में से 500 अंक, हैदराबाद के तेजस मूंदड़ा ने 492 अंक और अलवर के बकुल गुप्ता ने 489 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, रांची...