नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सितंबर माह में हुई थी परीक्षा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष तीनों स्तरों पर कुल 3.54 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। फाइनल परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर धमनोद के मुकुंद अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 600 में से 500 अंक प्राप्त कर 83.33 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर हैदराबाद के तेजस मुंदड़ा रहे उन्होंने 600 में से 492 अंक अर्जित कर कुल 82 फीसद अंक प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान पर अलवर के बकुल गुप्ता रहे उन्होंने 600 में 489 अंक अर्जित कर कुल 81.50 फीसद अंक प्राप्त किया। इस परीक्षा में 81,852 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और परीक्षा 458 केंद्रों ...