मथुरा, जुलाई 7 -- मथुरा, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा रविवार को जारी सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एवं फाइनल के परीक्षा परिणाम में जनपद की प्रतिभाओं ने लगातार सफलता का परचम फहराते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सफलता से छात्र-छात्राओं सहित उनके परिवार में खुशी की लहर है। इसके परीक्षा परिणाम में सौरभ अग्रवाल, ललित अग्रवाल, रिया चतुर्वेदी, रवि अग्रवाल, तुषार गोयल, विक्की ठाकुर, आयुष अग्रवाल ने सफलता प्राप्त कर जनपद में कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही राघव वार्ष्णेय, निखित अग्रवाल, सोनाली पोनिआ ने फाइनल में एक ग्रुप पास करके सफलता हासिल की है। इंटरमीडिएट में प्रिन्सी अग्रवाल, शिबांगी गोविन्द, छवि गोयल, कृष्णम अग्रवाल, विपुल बंसल, प्रशस्त अग्रवाल ने उत्तीर्ण किया है, वहीं आस्था भारती, लोकमनी ने सीए फाउंडेशन मे...