प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) बनने का सपना पूरा करने वाले युवाओं को रविवार को एक खास सम्मान समारोह में सराहा गया। सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नवनियुक्त चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की प्रयागराज शाखा की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइंस स्थित एक होटल में किया गया। इस मौके पर सीए बनने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए पद्मश्री डॉ. श्याम बिहार अग्रवाल विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने सभी युवा सीए को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में परिश्रम और सकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में 20 वर्षों से अधिक सेवा दे चुके अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आईसीएआई प्रयागराज शाखा के 41वें स्थापना द...