बरेली, जून 18 -- बरेली। बरेली के सीए नवीन अग्रवाल को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) की एमएसएमई एवं स्टार्ट-अप समिति में वर्ष 2025-26 के लिए सहयोजित सदस्य के रूप में नामित किया है। यह समिति सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) तथा स्टार्टअप्स के क्षेत्र में वित्तीय समावेशन, नीति सुझाव और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईसीएआई द्वारा गठित की जाती है। इसका उद्देश्य संबंधित क्षेत्रों की चुनौतियों पर विमर्श कर व्यावहारिक समाधान व मार्गदर्शन प्रदान करना है। अपनी नियुक्ति पर सीए नवीन अग्रवाल ने इसे गर्व की बात बताते हुए कहा एमएसएमई एवं स्टार्टअप भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्तीय स्तंभों में से एक हैं। वह इस क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका को और प्रभावशाली बनाने का प्रय...