नई दिल्ली, जून 30 -- नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय देश के आर्थिक ढांचे को मजबूती देने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को लोग आज सीए दिवस के रूप में याद कर रहे हैं। वर्तमान में देश में साढ़े चार लाख से अधिक सीए कार्यरत हैं। जिसमें हर तीसरी सीए महिला है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा का कहना है कि यह दिन न केवल देश के आर्थिक ढांचे को मजबूती देने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) के योगदान को याद करने का अवसर है, बल्कि वित्तीय पारदर्शिता, जवाबदेही और कर निर्धारण जैसे क्षेत्रों में उनकी केंद्रीय भूमिका को भी रेखांकित करता है। 1 जुलाई 1949 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की स्थापना हुई थी। तब से इस दिन सीए दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 1,700 सदस्यों और 259 छात्रों से शु...