फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने 77वां चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस के अवसर पर पौधारोपण, स्वच्छ भारत अभियान, रक्त दान शिविर तथा सेमिनार ऑन वर्क लाइफ बैलेंस का आयोजन किया शाखा के चेयरमैन सी ए राजेंदर सिंह ढिल्लों और वरिष्ठ सदस्यों ने कार्यक्रम में सबसे पहले ने ध्वजारोहण कर 77वें सीए स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इसके बाद ब्लड डोनेशन, पौधारोपण, स्वच्छ भारत अभियान एवं सेमिनार ऑन वर्क लाइफ बैलेंस का शुभारंभ भी किया। सीए राजेंदर सिंह ढिल्लों ने अतिथि वक्ता सीए डॉली दीप पंड्या को पौधा देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को शाखा की गतिविधियों से अवगत कराया। मंच संचालन फरीदाबाद शाखा के सचिव सीए मोहित ने किया। ब्लड डोनेशन कैंप में 73 सदस्यों और छात्रों ने रक्तदान किया। इ...