अमरोहा, मई 17 -- हाईकोर्ट में काउंटर एफीडेविट दाखिल करने के नाम पर दस हजार रुपये मांगने के मामले में निलंबित चल रहे दरोगा परशुराम की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। मारपीट व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के आरोप में सीजेएम कोर्ट ने निलंबित दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का शहर कोतवाली पुलिस को आदेश दिया है। साथ ही सात दिन के भीतर कार्रवाई से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है। मामले में तत्कालीन वासुदेव चौकी प्रभारी परशुराम का दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शहर कोतवाली के मोहल्ला त्रिपोलिया के रहने वाले मुजीबुर्रहमान, उनके भाई मोहम्मद अजीम व मोहम्मद समी के खिलाफ करीब आठ महीने पहले शहर कोतवाली में जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हाईकोर्ट ...