मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। आईसीएआई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मुरादाबाद शाखा के रामगंगा विहार स्थित कार्यालय में सोमवार आधी रात शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से भारी नुकसान हुआ। कार्यालय में नवनिर्मित ऑडिटोरियम जलकर राख हो गया। ब्रांच के सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सुबह कार्यालय पहुंचे और आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। 50 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की मुरादाबाद शाखा के अध्यक्ष दिव्यांशु अग्रवाल, सचिव परिमल अग्रवाल, स्टूडेंट ब्रांच के चेयरमैन निशांत देओल समेत कई सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स पहुंचे। निशांत देओल ने बताया कि आग लगने से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। कार्यालय के एक हिस्से में तीन साल पहले आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू कराया गया था।...