प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) प्रयागराज शाखा की ओर से उभरते लेखाकारों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में किया गया। इसका उद्देश्य सीए छात्रों को एआई जैसी नई और तेजी से बढ़ती तकनीक से अवगत कराना और लेखा पेशे में इसके प्रयोग को समझाना रहा। पहले दिन की वक्ता सीए संजीवनी रैजादा (कानपुर) रहीं। उन्होंने मशीन लर्निंग की मूल बातें, प्रॉम्प्ट ड्राफ्टिंग, चैटजीपीटी एवं सीए जीपीटी का उपयोग, केस स्टडी आधारित लेखांकन और व्यय मैपिंग, व्यक्तिगत वित्त और धन प्रबंधन में एआई की भूमिका और निर्णय प्रक्रिया में एआई टूल्स के उपयोग को समझाया। दूसरे दिन वक्ता विपुल चंद्र वार्स ने बताया कि किस प्रकार एआई के प्रयोग से ल...