धनबाद, मई 10 -- धनबाद। धनबाद के सीए कार्यालय में शुक्रवार को झारखंड प्रोफेशनल टैक्स अधिनियम पर जागरुकता बैठक हुई। उद्घाटन आईसीएआई धनबाद शाखा के सचिव सीए मुकेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण देकर किया। बैठक में दिलीप कुमार मंडल अपर आयुक्त झारखंड राज्य कर विभाग (एसजीएसटी), सुनील कुमार सहायक आयुक्त, डीएन राय सहायक आयुक्त ने प्रोफेशनल टैक्स अधिनियम से संबंधित पंजीकरण प्रक्रिया, अनुपालन की आवश्यकता एवं तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की। मौके पर सीए पंकज खरकिया कोषाध्यक्ष समेत अन्य सीए मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...