धनबाद, मई 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीए राजेश शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लगता है कि सीए बनना बहुत कठिन है। इस भ्रांति को दूर करें। न तो सीए का कोर्स कठिन है और न ही इसे पास कर पाना बहुत कठिन है। परिश्रमी छात्र-छात्राएं आराम से सीए का पद प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली से आए आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर एवं पूर्व स्वतंत्र निदेशक भेल सीए राजेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को राजकमल के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कॅरियर काउंसिलिंग में कॉमर्स के चार सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सीए पढ़ने में जितना खर्च आता है। उतनी धनराशि तो दो वर्ष की इंटर्नशिप के दौरान प्राप्त हो जाती है। सीए क्षेत्र में कॅरियर के लिए आवश्यक जानकारी दी। धनबाद ब्रांच के काउंसलर सीए विनीता अग्रवाल ने सीए के सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्...